Corona: पत्नी महीप कपूर के बाद बेटी शनाया भी कोरोना पॉजिटिव, BMC की टीम ने पूरी बिल्डिंग को किया सैनिटाइज

नई दिल्ली। संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर के बाद बुधवार को उनकी बेटी शनाया कपूर कोरोना (Corona) पॉजिटिव है. गुरुवार को बीएमसी संजय कपूर की पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज करने पहुंची.

गुरुवार सुबह BMC की टीम एक्टर संजय कपूर के घर पहुंची. पत्नी महीप कपूर के कोविड पॉजिटिव आने में बाद बेटी शनाया कपूर की कोविड रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. BMC की टीम ने PPE किट में जुहू स्थित हिरालय इमारत को पूरी तरह सैनिटाइज किया.

शनाया ने कोरोना होने के बाद लिखी थी पोस्ट

बुधवार को शनाया कपूर ने इंस्टा पोस्ट में खुद को कोरोना होने का खुलासा किया था. इंस्टा पोस्ट में शनाया ने लिखा था- मैं कोव‍िड-19 पॉज‍िट‍िव पाई गई हूं. मुझमें हल्के लक्षण हैं पर मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. चार दिन पहले किए गए टेस्ट में, मेरी रिपोर्ट निगेट‍िव आई थी, प्रीकॉशन के लिए जब दोबारा टेस्ट किया तो पॉज‍िट‍िव आया. मैं डॉक्टर द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो कर रही हूं. अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं, तो अनुरोध करती हूं कि प्लीज अपना टेस्ट करवा लें. सभी सुरक्षित रहें!’

Chhattisgarh: हुक्का बार से जुड़े संशोधन विधेयक विधानसभा में पारित, नियम तोड़ने पर 3 साल की जेल और 50 हजार रुपए जुर्माना

करण जौहर-रिया कपूर के घर हुई थी पार्टी

महीप कपूर और शनाया कपूर के अलावा करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, सीमा खान और उनका 10 साल का बेटा भी कोरोना की चपेट में है. ये सभी लोग आप में मिले जुले थे. तभी एक एक कर अब सभी वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इन सभी सेलेब्स ने करण जौहर और रिया कपूर के घर पर गेट टुगेदर को अटेंड किया था. राहत की बात ये है कि मलाइका अरोड़ा, करण जौहर और आल‍िया भट्ट का कोरोना टेस्ट निगेट‍िव है.

Exit mobile version