देश - विदेश

Corona: खतरनाक देश की यात्रा कर लौटे 6 व्यक्ति संक्रमित, इधर उत्तराखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइन, स्कूलों-शादी पर सख्ती, धरना-प्रदर्शन आगामी आदेश तक स्थगित

नई दिल्ली(Corona) कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर केंद्र समेत राज्य सरकारें अलर्ट हो गई हैं.सरकार ने कहा है कि कोविड के मद्देनजर जोखिम वाले देशों से आये 3476 यात्रियों में से 6 कोविड संक्रमित पायें गये हैं और उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेजे गये है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि ओमिक्रोन के मद्देनजर सरकार पूरी सावधानी बरत रही है और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी की जा रही है।

(Corona) कोविड के मद्देनजर जोखिम वाले देशों से 11 उडानें भारत आई हैं और इनमें 3476 लोग आयें हैं। इनमें छह व्यक्ति कोविड संक्रमित पाये गये हैं। इनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिये भेज दिये गये हैं।

Chhattisgarh के 17 जिलों में कोरोना के एक भी नया मामला नहीं, सक्रिय मामलों में आई कमी, देखिए कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में जारी हुई गाइडलाइन

उत्तराखंड में जारी गाइडलाइन के अनुसार, प्रदेश में किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन आगामी आदेश तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे. साथ ही गुरुवार से 50% क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. 6 दिन में से 3 दिन ही बच्चे स्कूल में पढ़ने जाएंगे. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसलिए स्कूलों और कॉलेजों की ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शूरू की जा रही हैं.

Chhattisgarh: बीजेपी ने वित्त समितियों की जारी की सूची, देखिए

शादी में 200 लोगों की अनुमति 

शादियों के सीजन में होने वाली भीड़ के मद्देनजर सरकार ने विवाह समारोह में अधिकतम 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है. आदेश के अनुसार, समारोह में दोनों पक्षों को मिलाकर कुल दो सौ ही मेहमान और मेजबान शामिल हो सकेंगे. इसके साथ ही बिना मास्क वालों पर चालानी कार्रवाई होगी और रोको-टोको अभियान फिर से शुरू किए जाएगा.

Related Articles

Back to top button