Corona: 6 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, इस जिले में हुआ कोरोना विस्फोट. आज मिले इतने मरीज
Khabar36 Media
File Photo
रवि तिवारी@गरियाबंद।(Corona) गरियाबंद में कोरोना का कोहराम जारी है,कोरोना ने फिर जिले के गरियाबंद ब्लॉक के जनपद पंचायत के 6 कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया है, (Corona) 6 कर्मचारियों के अलावा राजिम,मैनपुर और फिंगेश्वर क्षेत्र के रहने वाले 26 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।
(Corona) मामले की जानकारी देते हुए जिले के सीएमएचओ डॉक्टर एन आर नवरत्न ने बताया कि जिले के गरियाबंद ब्लॉक के जनपद पंचायत के 6 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,
सीएमएचओ ने बताया कि अन्य 26 मरीज़ राजिम,मैनपुर, देवभोग,फिंगेश्वर क्षेत्र के रहने वाले है,डॉक्टर नवरत्न ने बताया कि 12 मरीज़ों की पुष्टि एन्टी जन टेस्ट किट से हुई है,वही 20 मरीज़ों की पुष्टि आरटीपीसीआर रिपोर्ट से हुई है