देश - विदेश

Corona Effect: फिर लगेगा लॉकडाउन! मुख्यमंत्री ने दिए संकेत, बढ़ते मामलों के बीच सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

मुंबई। (Corona Effect) महाराष्ट्र में कोरोना मामलों की संख्या का बढ़ना लगातार जारी है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने लोगों को आगाह करते हुए कह दिया है कि अगर इसी तरह कोरोना मामले बढ़ते रहे तो बिना शक के लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

(Corona Effect)महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा- लॉकडाउन (Lockdown) बिल्कुल ही एक विकल्प है, जैसे कि हर रोज कोरोना मामले बढ़ रहे हैं. (Corona Effect)लेकिन मैं फिर भी नागरिकों से सहयोग की उम्मीद कर रहा हूं. राज्य में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है और लगातार कोरोना मामले बढ़ रहे हैं.

उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामले खतरनाक हैं. हम पिछले साल के सितंबर महीने के आंकड़ों को छू चुके हैं. लॉकडाउन एक विकल्प है फिर भी मैं नागरिकों से उम्मीद कर रहा हूं जैसे पहले सहयोग किया वैसे ही अभी भी करेंगे.

सीएम ठाकरे ने आगे कहा  ‘जब कोरोना हुआ ही था तब हमारे पास बेहद कम विकल्प थे लेकिन अब हमारे पास वैक्सीन भी है, हम हर रोज वैक्सीन लगाने की संख्या बढ़ा रहे हैं. हमने गाइडलाइन्स भी जारी कर दी हैं. कोरोना वैक्सीन के बाद भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना के मामले देखे गए हैं. वैक्सीन केवल कोरोना के जोखिम को कुछ कम करता है.’

Related Articles

Back to top button