छत्तीसगढ़
Corona: इंद्रावती भवन स्थित श्रमायुक्त कार्यालय के 5 कर्मचारी संक्रमित, अन्य कर्मचारी करेंगे वर्कफ्राम होम

रायपुर। (Corona) राजधानी के इंद्रावती भवन स्थित श्रमायुक्त कार्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद श्रमायुक्त कार्यालय को सील कर दिया गया है। (Corona) वहीं, अन्य कर्मचारियों को वर्कफ्राम होम करने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में सोमवार को 7302 नए कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज मिले थे और 44 संक्रमितों की मौत हो गई थी। वहीं, बीते 24 घंटे में 1228 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4363 हो गई है।