रायपुर। (Corona) प्रदेश में आज कुल 2011 नए मामले सामने आए हैं और 2325 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटे के 55 भीतर और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
(Corona) आज मिले कोरोना मरीजों में से कोरबा- 204, रायगढ़- 175, रायपुर- 169, बिलासपुर- 168, जांजगीर-चांपा- 160, दुर्ग- 140 , राजनांदगांव- 119, बस्तर- 102, कोंडागांव- 77, कांकेर- 71, सरगुजा- 69, दंतेवाड़ा- 63, बालोद- 51, धमतरी- 50, सूरजपुर- 50, कवर्धा- 42, कोरिया- 40, गरियाबंद- 40, बलौदाबाजार- 35, सुकमा- 34, बीजापुर- 32, महासमुंद- 31, मुंगेली- 31, बेमेतरा- 22, जशपुर- 12, बलरामपुर- 7, नारायणपुर- 7, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 6 और अन्य- 4 मरीज शामिल हैं।
Crime: सैफ ने मारा शाहरुख को चाकू, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार..पढ़िए
(Corona) बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 1 लाख 74 हजार 591 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 48 हजार 899 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1793 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 23 हजार 899 मरीजों का उपचार जारी है।
Income Tax रिटर्न भरने की फिर बढ़ी तारीख, अब इस तारीख तक भर सकते हैं रिटर्न