Corona: 1583 नए केस, 21 मरीजों की मौत, जानिए किस जिले में मिले कितने मरीज
रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 1583 नए केस सामने आए हैं। वहीं 1258 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के एक्टिव केस 19533 हो गया है। आज 21 लोगों की मौत हुई है।
(Corona) मरीजों के मामले में आज फिर रायपुर टॉप पर है। प्रदेश में आज मिले मरीजों के जिलेवार आंकड़ों को देखें तो दुर्ग में 128, राजनांदगांव में 73, बालोद में 90, बेमेतरा में 45, कबीरधाम में 49, रायपुर में 229, धमतरी में 55, बलौदाबाजार में 82, महासमुंद में 67, गरियाबंद में 38, बिलासपुर में 87, रायगढ़ में 138, कोरबा में 85, जांजगीर में 122, मुंगेली में 17, जीपीएम में 9, सरगुजा में 78, कोरिया में 29, सूरजपुर में 27, बलरामपुर में 12, जशपुर में 12, बस्तर में 23, कोंडगांव में 25, दंतेवाड़ा में 21, सुकमा में 7, कांकेर में 26, नारायणपुर मे 0, बीजापुर में 7 नये मरीज मिले हैं।
(Corona) कोरबा में सर्वाधिक तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं सरगुजा, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव, कबीरधाम मे 2-2 संक्रमितों की जान गयी है। वहीं दुर्ग, बालोद, रायपुर, गरियाबंद, जांजगीर, मुंगेली में 1-1 मौत हुई है।