देश - विदेश
Corona: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की VVIP ड्यूटी में तैनात 12 पुलिसकर्मी समेत 19 कर्मचारी संक्रमित, मचा हड़कंप, आनन-फानन में भेजे गए वापस

देहरादून। (Corona) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के ऋषिकेश आगमन पर वीवीआईपी ड्यूटी में लगाए गए 12 पुलिसकर्मियों समते 19 कर्मचारी संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद हड़कंप मच गया। तुरंत संक्रमित सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को आनन-फानन में हटाया गया।
बता दें कि (Corona) 400 पुलिसकर्मी उत्तराखंड के विभिन्न जिलं से राष्ट्रपति की वीवीआईपी ड्यूटी में पहुंचे थे। जिनमें कर्मचारी भी शामिल थे। ये सभी देहरादून, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी के थे। जिनकी जांच परमार्थ निकेतन में कराई गई। रविवार को संक्रमण की पुष्टि हुई। हालांकि इनमें से किसी को वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात नहीं किया गया। सभी को वापस भेज दिया गया।(Corona) सभी 14 दिनों तक होमआसोलेशन में रहेंगे। वहीं संपर्क में आए लोगों को चिन्हिंत कर उनका टेस्ट किया जाएगा।