रायपुर। (Corona) प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर रोज संक्रमित मरीजों का आकंड़ा एक हजार के पार हो रहा है। प्रदेश में आज 1584 नये मरीज मिले। वहीं 1470 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। जबकि 10 से कम मरीजों की मौत हुई।(Corona) प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 2.63 लाख से अधिक हो गयी है, वहीं कुल एक्टिव केस 174.7 है।
(Corona) जिलेवार आंकड़ों में रायपुर से डराने वाले आंकड़े सामने आये हैं। राजदानी में 333 नये कोरोना मरीज मिले हैं। ये पिछले एक महीने में सबसे ज्यादा कोरोना के आंकड़े हैं। दुर्ग में 122, राजनांदगांव में 69, बालोद में 68, बेमतेरा में 43, कबीरधाम में 24, धमतरी में 81, बलौदाबाजार में 44, महासमुंद में 72, गरियाबंद में 19, बिलासपुर में 80, रायगढ़ में 119, कोरबा में 72, जांजगीर चांप में 125, सरगुजा में 59, कोरिया में 40,. सूरजपुर में 47, बररामपुर में 46, जशपुर में 42, कोंडागांव में 22 मरीज मिले हैं।