Corona: 1 महीने का नवजात बच्चा कोरोना संक्रमित, अस्पताल में भर्ती, चिड़चिड़ापन और दूध न पीने के लक्षण के बाद लाया गया था हॉस्पिटल

ई दिल्ली। राजधानी में 1 महीने का नवजात बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चे को अधिक चिड़चिड़ापन और दूध न पीने के लक्षणों के बाद अस्पताल लाया गया था. जांच में बच्चे के कोविड पॉजिटिव की पुष्टि हुई जिसके बाद उसे भर्ती कराया गया. मूलचंद अस्पताल में 4 दिनों तक कोविड आइसोलेटेड एनआईसीयू में बच्चों को निगरानी में रखा गया. डॉक्टरों द्वारा इलाज के बाद  ठीक होने पर बच्चे को छुट्टी दे दी गई और वह घर वापस आ गया.

पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 2 लाख 58 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस दौरान 385 लोगों की मौत भी हुई है. कुछ राज्यों को छोड़कर बाकी जगहों पर कोरोना का ग्राफ ऊपर जा रहा है.  राजधानी दिल्ली में तो एक महीने का नवजात बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया जिसके बाद उसे मूलचंद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Exit mobile version