गरियाबंद

low voltage problem: बिल पूरा और बिजली अधुरा….. लो वोल्टेज से परेशान लोग, विधायक खुद की समस्याओं में उलझे…तो कहां से सुनेंगे हमारी बात

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। (low voltage problem) जिले के विकासखंड देवभोग में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोग लो वोल्टेज की समस्या से बहुत ही ज्यादा परेशान हैं। लो वोल्टेज के चलते घरों में लगे फ्रिज, कुलर तो दूर की बात बल्ब भी ठीक से नहीं जल पा रहे है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है, लो वोल्टेज से लोगों के घर में स्थित मोटर भी नहीं चल पा रहा है जिससे पानी को लेकर भी काफी परेशानी हो रही है और घर में मोटर होने के बावजूद भी पानी के लिए बोरिंग जाना पढ़ रहा है।

गर्मी के समय बिजली के लो वोल्टेज से परेशान लोग

(low voltage problem) जहां एक ओर दिन व रात गर्मी के कारण लोग परेशान है. वहीं दूसरी ओर बिजली कटौती से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। अधिक गर्मी के कारण जहां लोगों के घरों में बिजली की जरूरत अधिक है वहां लोगो को इस गर्मी के समय में बिजली के लो वोल्टेज से लोग काफी नाराज है. (low voltage problem) जिससे लोगों को इस गर्मी में घरों में बैठना मुश्किल हो रहा है।

बता दें कि वोल्टेज इतना लो है कि बल्ब चिमनी की तरह जल रहें है. इस वोल्टेज से लोग परेशान हैं। भीषण गर्मी में लो वोल्टेज के कारण लोग बिजली विभाग को कोस रहें हैं।

5 केवी स्टेबलाइजर का लिया सहारा

देवभोग छेत्र के बिजली समस्या बहुत समय से चली आ रही है जिससे लोगो ने अपने अपने घरों में वोल्टेज की समस्या से निजात पाने 5 केवी स्टेबलाइजर का भी सहारा लिया है, किंतु आज वोल्टेज का आलम यह है कि 5KB स्टेबलाइजर भी इस लो वोल्टेज की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है.

जनप्रतिनिधी झाड़ लिए पल्ला

लेकिन जब जनप्रतिनिधि से लोगों द्वारा लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत की जाती है तो जनप्रतिनिधि केवल और केवल 132 केवी काम चलने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।

क्या करेंगे विधायक

आज क्षेत्र की सबसे बड़ी व प्रमुख समस्या लो वोल्टेज की है, लेकिन विधायक डमरूधर पुजारी स्थानीय होने के बावजूद भी लो वोल्टेज की समस्या की ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नही दे रहे हैं. स्थानीय ग्रामीण तो यह भी कहने लगे हैं कि विधायक को अपने निजी समस्या के समाधान से फुर्सत ही नहीं है तो वे क्षेत्र की जनता की समस्या कैसे समाधान करेंगे।

Related Articles

Back to top button