Uncategorized

Corona: प्रदेश में आज 2376 नए केस, 16 संक्रमितों मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा 1600 पार, पढ़िए स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मगर कुछ हफ्तों से कोरोना के मामले में कमी दर्ज की गई है। राजधानी रायपुर में जांजगीर जिले से कम केस सामने आ रहे हैं। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2376 नए मामले सामने आए हैं और 2439 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। (Corona) वहीं आज 16 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

(Corona) आज मिले कोरोना मरीजों में से जांजगीर 200, रायपुर 196, बिलासपुर 195, दुर्ग 191, रायगढ़ 172, कोरबा 108, बलौदाबाजार 104, बस्तर 94, सूरजपुर 89, धमतरी 86, बालोद 86, कांकेर 84, दंतेवाड़ा 83, राजनांदगांव 81, कोरिया 70, महामसुंद 67, मुंगेली 66, बीजापुर 57, जशपुर 55, कोंडागांव 49, बलरामपुर 46, सरगुजा 42, सुकमा 42, बेमेतरा 36, कवर्धा 34, गरियाबंद 18, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 12, नारायणपुर 8 और अन्य राज्य 5 शामिल हैं।

Congress: पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर मोहन मरकाम का पलटवार, कहा- पहले अपने कार्यकाल का गुंडाराज देखें कम होगा मानसिक तनाव

बता दें कि प्रदेश अब तक कुल 1 लाख 62 हजार 772 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 1 लाख 35 हजार 259 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 1534 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 25 हजार 979 मरीजों का उपचार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button