
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है. जिसकी कार्रवाई शुरु हो चुकी है. भाजपा सदस्य नारायण चंदेल ने शराब की अवैध बिक्री ,अधिक कीमत और नकली शराब बेचे जाने का मामला उठाया है।
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जवाब में कहा कि जांजगीर चांपा , रायगढ़ एवं बिलासपुर में शराब दुकानों में शराब पानी मिलाने ,स्तरहीन और घटिया शराब बेचे जाने की शिकायत मिली है उसके अनुसार कार्यवाही की गई है । इस पर FIR दर्ज हुई और अधिकारियों को सस्पेंड भी किया गया।
नारायण चंदेल ने कहा कि बाहरी लोग घटिया शराब बेच रहे है । मंत्री ने कहा कि रायगढ़ की शिकायत पर DO को हटाया गया , नोटिस दिया और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा मिलावट के जांच की उचित व्यवस्था नहीं है.मोहम्मद अकबर ने कहा कि प्रदेश में जांच की व्यवस्था है । जिला स्तर के अधिकारी जांच करते हैं। हाइड्रोमीटर और थर्मामीटर से जांच की जाती है । आबकारी मंत्री ने कहा कि रायगढ़ और जांजगीर में पानी मिलाए जाने की शिकायत पर ज़िला स्तर के अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है.
बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कहा- मंत्री ने पानी मिलाए जाने की शिकायत को सही माना है. शराब में पानी मिलाने की जाँच की क्या प्रक्रिया है? मो अकबर ने कहा कि हाईड्रोमीटर से जाँच की जाती है.
बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि सभी शराब दुकानों में शराब की दो अलग अलग पेटी रखी जाती है. एक पेटी परमिट वाली होती है और दूसरी पेटी बग़ैर परमिट वाली. 25 फ़ीसदी परमिट की शराब और 75 फ़ीसदी बग़ैर परमिट की शराब बेची जा रही है.
बीजेपी विधायक सौरभ सिंह ने कहा- गौरेला पेंड्रा ज़िला बने दो साल हो गए है लेकिन शराब दुकानों का संचालन बिलासपुर से हो रही है. ऐसे में ज़िला बनाने का क्या औचित्य? बॉर्डर का ज़िला है. वहाँ अमला नहीं बैठेगा तो अवैध शराब की तस्करी बढ़ सकती है.आबकारी मंत्री की तरफ़ से मंत्री मो. अकबर ने कहा कि विभागीय सेटअप बैठेगा तो संचालन उसी ज़िले से शुरू हो जाएगा.
विधान सभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने हस्तक्षेप किया हैं. जशपुर जिले की सड़कों की खास्ता हालात का मामला सदन में उठा है। जिले के अलग अलग जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए हैं.मामले में मंत्री ने कहा स्थिति दिखवा लूंगा. जल्द ही ठीक करवा दूंगा.
जशपुर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से विधानसभा अध्यक्ष ने आसंदी की तरफ से कहा की सभी लोग जिले में घूमकर इलाके की सड़कों का करें अवलोकन … जो हालात है उससे मंत्री और विभाग को कराएं अवगत… मंत्री और विभाग खराब सड़को पर ध्यान देंगे.
विधायक रजनीश कुमार सिंह ने 2019 से 2022 तक स्वास्थ्य विभाग व सीजीएमएससी द्वारा खरीदी गई दवाई पर जानकारी मांगी. खरीदी के लिए आमंत्रित निविदाओं में डीपीसीओ या एनपीपीए से अधिक दर नहीं भरने के संबंध में संबंधित निविदा में शर्ते थी,,, इन शर्तों का उल्लंघन किया गया है क्या,,?? और उस पर किस प्रकार से कार्रवाई की गई है. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव की अनुपस्थिति में मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब दिया निर्धारित शर्त में एफिडेविट देना जरूरी था, एक फर्म ने अपने दर में संशोधन किया है लेकिन उन्हें जिस दर पर अनुबंध हुए था उसी दर पर में भुगतान किया गया है. संबंधित कंपनी को नोटिस जारी किया गया है जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव की जगह मंत्री मोहम्मद अकबर के जवाब देने पर भाजपा सदस्यों ने आपत्ति जताई , उन्होंने कहा कि मोहम्मद अकबर को किसने अधिकृत किया है ….उन्होंने मुख्यमंत्री से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की. रविन्द्र चौबे ने कहा कि टीएस के पत्र में इस्तीफे के उल्लेख नहीं है. नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पत्र में पड़ छोड़ने का जिक्र है …इस पर काफी देर तक नोंकझोंक होती रही है.