क्राईम
पति-पत्नी के बीच लाइट ठीक करने को लेकर विवाद…पत्नी ने की पिटाई…घायल पति की मौत

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के ग्राम बटवाही में पति-पत्नी के बीच लाइट ठीक करने को लेकर विवाद में पति की मौत हो गई। दरसअल रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटवाही में पति-पत्नी के बीच लाइट जोड़ने और बल्ब लगाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद पत्नी ने पति के शरीर के एक हिस्से में काट दिया। साथ ही पास में रखें बाँस के डंडे से वार कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल पति की कुछ देर बाद मौत हो गई। इसकी सूचना रघुनाथपुर चौकी पुलिस को लगी, तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।