छत्तीसगढ़राजनीति

रायपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, ट्रैक्टर पर सवार होकर विकास उपाध्याय ने नामांकन किया दाखिल

रायपुर। : राजधानी रायपुर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन शुक्रवार को देखने को मिला. इस दौरान ट्रैक्टर पर सवार होकर कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय नामांकन दाखिल करने पहुंचे.इस दौरान कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. इस रैली में सबसे आगे महिलाएं चल रही थी. उसके बाद ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे. यह रैली कांग्रेस जिला कार्यालय गांधी मैदान से शुरू होकर पूरे शहर में भ्रमण करते हुए कलेक्टर परिसर पहुंची.

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि 10 साल में भाजपा ने भुखमरी और बेरोजगारी दी है. भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है और कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों पर काम करती है. इसका फायदा हमको मिलेगा. 

Related Articles

Back to top button