ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

रायपुर में कुत्ते के पेशाब करने पर विवाद, चाचा ने भतीजे पर हमला

रायपुर। राजधानी रायपुर में कुत्ते के पेशाब करने की छोटी-सी बात पर बड़ा विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चाचा ने अपने बेटे के साथ मिलकर भतीजे पर कड़े और पत्थर से हमला कर दिया। इसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सिर फूट गया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गोलू यादव गौली पारा बैरन बाजार में अपने परिवार के साथ जॉइंट फैमिली में रहता है। घर के निचले फ्लोर पर उसका चाचा नंदू यादव और उसका परिवार रहता है। नंदू ने दो कुत्ते पाल रखे हैं, जो अक्सर गोलू के घर के दरवाजे पर पेशाब कर देते थे। इसी को लेकर कई बार विवाद हुआ। 24 अगस्त को भी कुत्ते ने दरवाजे के सामने पेशाब कर दिया।

अगले दिन जब गोलू ने सफाई की बात कही तो चाचा नंदू और उसका बेटा भड़क गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए गोलू पर हमला कर दिया। कड़े से वार करने पर गोलू का सिर फूट गया। इसके बाद पत्थर से भी प्रहार किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित गोलू यादव ने इस घटना की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवारिक विवाद का यह मामला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

Related Articles

Back to top button