रायपुर नगर निगम में विवाद: कांग्रेस के 5 पार्षदों ने दिया इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष के चयन से नाराज़

रायपुर। रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर कांग्रेस में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी के 8 में से 5 पार्षदों ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। नाराज़गी की वजह है, किआकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाना, जबकि पहले संदीप साहू का नाम तय हुआ था।

दरअसल, 16 अप्रैल को कांग्रेस की प्रदेश इकाई (PCC) ने रायपुर सहित 10 नगर निगमों के लिए नए नेता प्रतिपक्षों की सूची जारी की। इसमें आकाश तिवारी को रायपुर का नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया। इससे पहले शहर जिला कांग्रेस ने संदीप साहू को इस पद के लिए चुना था और लेटर भी जारी कर दिया गया था। इस बदलाव के विरोध में संदीप साहू, जयश्री नायक, रोनिता प्रकाश जगत, दीप मनीराम साहू और रेणु जयंत साहू ने कांग्रेस छोड़ दी है।

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी समाज का अपमान किया है। संदीप साहू ओबीसी वर्ग से हैं, फिर भी उन्हें हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में भाई-भतीजावाद और गुटबाजी हावी हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा कि आकाश तिवारी की नियुक्ति पार्टी की तय प्रक्रिया के तहत हुई है और नगर निगम को उन्हें ही नेता प्रतिपक्ष मानना चाहिए। इस मुद्दे पर साहू समाज ने भी कांग्रेस भवन पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। पार्टी के अंदर अब गुटबाजी और असंतोष खुलकर सामने आ गया है।

Exit mobile version