Chhattisgarh

Controversy in Congress: नोटिस मिलने के बाद फूटा जुनेजा का दर्द; बोले मुझे टारगेट किया जा रहा

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली बड़ी हार के बाद पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव की मांग उठाई थी, जिस पर पार्टी ने उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में नोटिस जारी किया। नोटिस मिलने के बाद जुनेजा ने अब सफाई दी है।

कुलदीप जुनेजा ने कहा, “मैंने संगठन में बदलाव की बात की थी। हम चार चुनाव हार चुके हैं, तो अब बचा ही क्या है? मैंने किसी का व्यक्तिगत नाम नहीं लिया, मैं सिर्फ संगठन की बात कर रहा था। मुझे अकेले टारगेट क्यों किया जा रहा है?”

उन्होंने आगे कहा, “हार के बाद कई लोगों के बयान आए, सोशल मीडिया पर इस्तीफे की मांग की जा रही है, लेकिन सिर्फ मुझे ही नोटिस दिया गया। इसके पीछे क्या कारण है? मैं कल तक नोटिस का जवाब जरूर दूंगा।” वहीं, कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों ने जुनेजा के निष्कासन की मांग की है। उन्होंने चुनाव के दौरान भीतरघात करने का आरोप लगाया है। पूर्व पार्षद राधेश्याम विभार और कामरान अंसारी ने प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से शिकायत की है।

Related Articles

Back to top button