
नारायणपुर। जिले में धर्मांतरण को लेकर बवाल लगातार जारी है। सोमवार को समझाने गई पुलिस टीम पर ही ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जिसमें जिले के एसपी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोगों ने उनका सिर फोड़ दिया है।
बताया गया कि कुछ लोग चर्च में पहुंचे और वहां तोड़फोड़ करने लगे। पुलिस की टीम पहले से तैनात थी। ये देखकर पुलिस की टीम इन्हें समझाने गई थी। लेकिन भीड़ भड़क गई और एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों ने नियंत्रित करने में लगी हुई है।