स्टेशन चौक में नए निर्माण के पूर्व ही विवाद की स्थिति बनी…जानिए क्या है पूरा मामला

नितिन@रायगढ़। रेल अधिकारियों की सहमति के बिना सूचना दिए ठेकेदार ने ऑटो स्टैंड को पूरी तरह से तोड़ा डाला। जिसे लेकर ऑटो संचालको में गहरी नाराजगी देखी गई। इधर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने बिलासपुर से कुछ अधिकारियो के आने की सूचना पर ऑटो संघ का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला और उन्हे अपनी समस्या बताई।

इधर मीडिया से बात करते हुए जिला ऑटो संघ के पदाधिकार्यों ने बताया कि रेल्वे के द्वारा ऑटो स्टैंड का भाड़ा प्रतिदिन प्रति ऑटो 30 रु लिए जाने के बाद भी उन्हें बिना सूचना दिए ऑटो स्टैंड में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया गया। जिससे ऑटो चालकों को बड़ी परेशानी हो रही है। वही जिस निर्माण के लिए रेल्वे के अधिकारियों ने ऑटो स्टैंड को तुड़वाया है,उसके गुणवत्ता पूर्ण निर्माण को लेकर भी उनको शंका है। रेलवे का ज्यादातर निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है।

वही बिना अपना नाम और परिचय बताए रेलवे अधिकारी का कहना है उन्होंने ऑटो चालकों की समस्याओं को समझते हुए बड़े अफरसरों के संज्ञान में लाएंगे। साथ ही जिस निर्माण कार्य को लेकर तोड़ फोड़ हो रहा है उसे गुणवत्ता पूर्ण ढंग से मास्टर प्लान के तहत बनाया जाएगा।

Exit mobile version