MP: ‘नौकरशाही की कोई औकात नहीं, सिर्फ चप्पल उठाने का है काम ‘..पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती का विवादित बयान,

नई दिल्ली। (MP) भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) की वरिष्ठ नेता, पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रहीं उमा भारती ने विवादित बयान देते हुए कहा,‘नौकरशाही की कोई अहमियत नहीं होती और यह सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है।’
मालूम हो कि वीडियो 18 सितंबर का है। (MP) भोपाल स्थित अपने घर में उमा भारती ओबीसी महासभा के डेलिगेशन से मुलाकात कर रही थी। इस दौरान जातिगत जनगणना पर बात करते हुए उमा भारती ने निजीकरण को लेकर अपने का गुस्सा जाहिर किया. बताया जा रहा है कि उमा का ये वीडियो 18 सितंबर का है.
Chhattisgarh: दिल्ली में बोले सिंहदेव- छत्तीसगढ़ में सबकुछ ठीक
हम ब्यूरोक्रेसी के बहाने से साधते है राजनीति
(MP) उमा ने अपने बयान में कहा कि हमसे पूछो 11 साल केंद्र सरकार में मंत्री रहे हैं, मुख्यमंत्री रहे. सब फालतू की बात है कि ब्यूरोक्रेसी नेताओं को घुमाती है. घुमा ही नहीं सकती, हम उन्हें सैलरी दे रहे हैं, उन्हें पोस्टिंग दे रहे हैं, हम उन्हें प्रमोशन और डिमोशन दे रहे हैं. उनकी कोई औकात नहीं है. असली बात है कि हम ब्यूरोक्रेसी के बहाने से अपनी राजनीति साधते हैं.