पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का विवादित बयान, बोले -भाजपा की सरकार बनने के बाद उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा..बहुत लोग अंदर जाने की तैयारी में

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के दौरे पर पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद व रामानुजगंज से भाजपा प्रत्याशी रामविचार नेताम ने अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय में आरोप पत्र जारी कर मीडिया से किया। इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा और बहुत लोग अंदर है. बहुत लोग अंदर जाने की तैयारी में है. और जो बचे है उन सबको भी भेजा जाएगा. कोई बचने वाला नहीं है। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा किया है कि आने वाला हर वर्ष भ्रष्टाचार मुक्त वर्ष होगा. वही उल्टा किसे लटकाने के सवाल पर कहा कि पुलिस से ट्रेनिग लेना पड़ेगा और पुलिस से पूछना पड़ेगा की कैसे लटकाते हैं।
इधर पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में भ्रष्टाचार का नंगा नाच कर दिया है. कलेक्टरों को पैसा वसूलने का मशीन बना दिया है. भ्रष्टाचार करने का मशीन बना दिया है. वही फर्जी तरीके से जमीन हथियाने के लिए कलेक्टर व एसडीएम को दलाल बनाकर रख दिया है और सभी दलाली करने में लगे हुए है. ऐसे चेहरों को भारतीय जनता पार्टी पहचान रही है. वही समय आने पर सबका हिसाब लिया जाएगा और सबको छोड़ा नहीं जाएगा।