रायपुर
Corona संकट के बीच संविदा कर्मियों ने की हड़ताल की घोषणा, तो स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील
रायपुर। (Corona) छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. तो इसी बीच 13 हजार संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. इनमें डॉक्टर, नर्स, लैब टेक्नीशियन समेत अन्य कर्मचारी शामिल है. जैसे ही इसकी सूचना स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को मिली तो उन्होंने संविदा कर्मचारियों से अपील की है. (Corona) अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय संवेदनशीलता दिखाएं।
स्वास्थ्य मंत्री ने संविदा कर्मियों से किया निवेदन
(Corona) स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि मैं स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों से निवेदन करना चाहता हूं। आज जब हम कोविड के संक्रमण से जूझ रहे हैं और गंभीर स्थिति में छत्तीसगढ़ है, मुझे लगता है कि यह समय नहीं था हड़ताल में जाने का। आपकी बातें हैं, आपकी मांगें हैं, स्वभाविक है वो आपको लगेगा यह जायज है।