Chhattisgarhछत्तीसगढ़

लगातार बारिश से सरगुजा में जनजीवन प्रभावित, अंबिकापुर के कई इलाकों में जलभराव,देखे वीडियो…

अंबिकापुर(शिव शंकर साहनी)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में पिछले 10 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्तव्यस्त कर दिया है। अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र के कई मोहल्लों में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है।

अंबिकापुर शहर के वार्ड क्रमांक 13 के झंझटपारा मोहल्ले में भी हालात खराब हैं। जलभराव की स्थिति देखने के लिए वार्ड पार्षद पति दीपक सिंह तोमर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।

वहीं, कुंडला सिटी इलाके में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने की वजह से बारिश का पानी सड़कों और घरों में घुस गया है। स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं और प्रशासन से राहत की मांग कर रहे हैं। इधर, जिले में लगातार बारिश के चलते सभी छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और नदियों के किनारे न जाने की अपील की है।

देखे वीडियो…..

Related Articles

Back to top button