महासमुंद में 14 घंटे से लगातार बारिश, निचली बस्तियों में जलभराव से जनजीवन प्रभावित

महासमुंद। महासमुंद जिले में बीते 14 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में भी तेज बारिश के कारण निचली बस्तियों और कई घरों में पानी घुस गया है। घरों के अंदर पानी भर जाने से लोग सामान सुरक्षित करने में जुटे हैं, वहीं दैनिक जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।
लगातार हो रही बरसात से सड़कों और गलियों में घुटनों तक पानी जमा हो गया है। इससे आमजन को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है, जिन्हें पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी देर की बारिश में ही हालात बिगड़ जाते हैं और मोहल्ले तालाब जैसे हो जाते हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगरपालिका और प्रशासन की टीमें अलर्ट पर हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और निचली बस्तियों से पानी निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। वहीं प्रभावित क्षेत्रों में टीमों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है।
इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। ऐसे में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। लगातार बारिश ने जिले में चिंता और मुश्किलें दोनों बढ़ा दी हैं।