छत्तीसगढ़गरियाबंद

निजी भूमि पर निर्माण, ग्रामीण ने  जनपद पंचायत पर लगाया आरोप

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। मामला जनपद पंचायत छुरा के ग्राम पंचायत नवापारा कोसमी का है। जहां जनपद पंचायत के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकान का सह गोदाम निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां के टिकेश कुमार यादव ने अपने भूमि स्वामी हक की जमीन पटवारी हल्का नंबर 09 खसरा नंबर 209 रकबा नंबर 0.42 हेक्टेयर जमीन के कुछ हिस्से पर निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए गरियाबंद कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुरा में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। 

कहा है कि बिना हमारे सहमति के यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है। सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जो नक्शा खसरा निकाला गया है, उसमें हल्का के पटवारी का हस्ताक्षर व पद मुद्रा भी नहीं है एवं भूमि स्वामी हक की जमीन पर स्थित फलदार वृक्ष को भी जबरदस्ती काट दिया गया। 

1 सितम्बर को हल्का पटवारी,करारोपण अधिकारी, तकनीकी सहायक,ओव्हर सियर द्वारा मौक़ा जांच किया गया जिसमें निर्माण संबंधी नियम व शर्त के अनुसार जांच नहीं करने का आरोप लगाते हुए निर्मित किये जा रहे भवन में 4-5 मीटर निजी भूमि होने एवं इसे पंचनामा में नहीं दर्शाने का आरोप लगाते हुए सही जांच की मांग की है।

जबकि इस संबंध में जनपद पंचायत सीईओ अमजद जाफरी एवं पीओ कपिल नायक से बात करने पर कहा कि अभी जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट पुरा होने पर अवगत कराया जायेगा।

Related Articles

Back to top button