छत्तीसगढ़नारायणपुर

अनदेखी: अधूरा पड़ा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भवन का निर्माण, जिला अस्पताल रेफर करने को मजबूर डॉक्टर

नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ में स्वास्थ सुविधाओं को बेहतर करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन भवनों का निर्माण करा रही है ताकि लोगो को बेहतर सुविधा मिल सके. लेकिन शासन की मंशा पर ठेकेदार पानी फेरते नजर आ रहे है. ताजा मामला अबूझमाड़ के कोहकामेटा से सामने आया है । जहां प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भवन का निर्माण कार्य पिछले 3 सालों से अधूरा होने के कारण भवन के अभाव में डॉक्टर मरीजों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर करने को मजबूर है । सबसे बड़ी समस्या गर्भवती माताओं को लेकर आती है जिन्हे स्वास्थ परिक्षण के बाद अस्पताल में रखना है, लेकिन भवन नहीं होने के चलते उन्हें भी जिला मुख्यालय भेजना पड़ता है । इस पूरे मामले पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी टी. आर. कुंवर ने कहा कि कोहकामेटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन की स्वीकृति 2017-18 में हुई। जिसके बाद से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। कार्य बंद होने पर ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है ।

Related Articles

Back to top button