कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा: फिजिकल टेस्ट में 25 अभ्यर्थी बेहोश, तीन की अस्पताल में मौत
पलामू

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में फिजिकल टेस्ट के दौरान 25 उम्मीदवार बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई है. मामला झारखंड के पलामू का है….
एजेंसी के अनुसार, उप-मंडल पुलिस अधिकारी मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि पलामू जिले के मेदिनीनगर में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 25 अभ्यर्थियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, इनमें दो उम्मीदवारों की मौत हो गई, जबकि एक ने रांची के रिम्स में दम तोड़ दिया.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके रंजन ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, सभी की मौत सांस फूलने से हुई है. हमें यह भी संदेह है कि सहनशक्ति बढ़ाने के लिए इन लोगों को बेहोश करने वाली दवा दी गई थी. फिलहाल हम मौत के कारणों की जांच कर रहे हैं. मृतकों में 20 वर्षीय अमरेश कुमार, 25 वर्षीय अरुण कुमार और 25 वर्षीय प्रदीप कुमार शामिल हैं.