Constable line Attached: पैसों के लेनदेन का वीडियो सामने आते ही एसएसपी ने आरक्षक को किया लाइन अटैच, सीएसपी को सौंपा गया जांच का जिम्मा

रायपुर। (Constable line Attached) राजधानी के उरला थाने में पदस्थ आरक्षक गंगा प्रसाद को लाइन अटैच कर दिया गया है। एसएसपी रायपुर के लिखित आदेश के बावजूद आरक्षक लाइन नही गया।

जुआरियो,कबाड़ियों से पैसों के लेनदेन का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी रायपुर ने आदेश जारी किया था। पूरे मामले की जांच का जिम्मा सीएसपी उरला को सौंपा है।

Raipur: राजस्थान दौरे पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, घोषणा पत्र समिति की बैठक में होंगे शामिल, बृहस्पति सिंह मामले में उन्होंने क्या कहा….पढ़िए

(Constable line Attached) पैसे लेते वीडियो बनाने वाले पीड़ित के घर जाकर आरक्षक गंगा प्रसाद तिवारी और उसके गुर्गों ने पीड़ित को उठवाकर गायब किया।

(Constable line Attached) पिछले 10 सालों से एक ही थाने में पदस्थ है। साल 2013 में जुआ रेड कार्रवाई के दौरान लाखो रुपयों के घालमेल का आरोप लगा था। तत्कालिक एसपी ने जांच के आदेश दिये थे।

Exit mobile version