भवन निर्माण सामग्री चोरी करने वाले आरोपियों में आरक्षक भी, पुलिस ने कार्रवाई करके 10 लाख का सामान किया बरामद

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ की जांजगीर-चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण सामग्री चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में एक आरक्षक भी शामिल है, जो वर्तमान में रक्षित केंद्र जांजगीर-चांपा में पदस्थ था। उसके साथ पिकअप वाहन चालक और मालिक सहित अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सरिया छड़, ग्रेनाइट पत्थर, पत्थर की चौखट सहित अन्य निर्माण सामग्री जब्त की है। इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन भी बरामद किया गया है। जब्त सामग्री और वाहनों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने चोरी में शामिल आरक्षक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए उसे भी आरोपी बनाया है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया है कि पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाले या किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए जाने वाले अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
एसपी पांडेय ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार एवं एसडीओपी चांपा यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में थाना चांपा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने विशेष अभियान चलाकर सभी आरोपियों को धर दबोचा।