बलरामपुर। जिले में रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब पुलिसकर्मी भी उनके निशाने पर हैं। बलरामपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक को रेत से भरे ट्रैक्टर से कुचल दिया गया। इस मामले में आईजी दीपक झा ने सख्त कार्रवाई करते हुए सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को सस्पेंड कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आरक्षक अवैध रेत परिवहन को रोकने की कोशिश कर रहा था, तभी ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर उस पर वाहन चढ़ा दिया। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में शोक और आक्रोश दोनों का माहौल है। आईजी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस विभाग की ओर से बताया गया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है और उसकी तलाश में टीमों को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।