दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी की घटना, 2 की मौत, पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह, आरोपी गिरफ्तार

गोवर्धन सिन्हा@राजनांदगांव। शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहां शहर के दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी की घटना में दो युवकों की मौत हो गई। देर रात दोनों घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। दोनों ही घटनाओं की वजह पुरानी रंजिश बताई गयी है। पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
दो अलग-अलग क्षेत्रों में कल रात चाकूबाजी की घटना
शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में कल रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है। दोनों घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पहला मामला शहर के संगम चौक तुलसीपुर का है, जहां 23 वर्षीय कलीम खान की कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी, विवाद का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं दूसरी घटना शहर के शंकरपुर की है, जहां मृतक विनय भगत की 4 लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। आरोपियों के नाम अनिमेश, आर्यन, दीपेश, निलेश हैं। हत्या के बाद आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए थे। वही पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई। शहर में एक ही दिन में दो चाकूबाजी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। दोनों ही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस संबन्ध पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि- चौकी चिखली के अंतर्गत शंकरपुर बस्ती में घटना हुई जिस में दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें 4 लोगों ने विनय भगत पर धारदार हथियार से हत्या कर दी, जिसमें उसकी मृत्यु हो गई इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
कलीम खान के नाम के युवक की आरोपी पक्ष के साथ दो-तीन दिनों पहले मारपीट हुई थी
दूसरी घटना के बारे में उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि- थाना कोतवाली के अंतर्गत घटना हुई थी, जिसमें कलीम खान के नाम के युवक की आरोपी पक्ष के साथ दो-तीन दिनों पहले मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष के बीच पुरानी रंजिश थी। कल तीन नाबालिग लड़कियों ने कलीम के दोस्तों से मारपीट की थी जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में मिले और दोनों के बीच मारपीट की घटना हुई और नाबालिग आरोपियों ने धारदार हथियार से कलीम पर जानलेवा हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई।