अधूरे मंदिर मे भगवान की प्राण प्रतिष्ठा….राम मंदिर को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

अंकित सोनी@सुरजपूर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार को लेकर कांग्रेस के नेता अब कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचकर मंथन कर रहे हैं। ऐसा ही एक मंथन शिविर विश्रामपुर के स्नेह मिलन भवन में भी रखा गया था। जिसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पहुँचे थे। जहां उन्होंने मीडिया के सामने बड़ा बयान देते हुए कहा की भाजपा लोकसभा चुनाव को दखते हुए अधूरे मंदिर मे भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कराने जा रही है। मुझे भी इसकी जानकारी नहीं थी। मुझे समाचार के माध्यम से पता चला की मंदिर का निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है। मेरा यह मानना था कि मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के बाद ही भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हिन्दूओं की धार्मिक आस्था का एक बड़ा केन्द्र राम जी है और उनकी जन्मस्थलीय अयोध्या के मंदिर वैसे ही प्रस्तुत किया जा रहा है। चुनाव को देखते हए राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से अधूरे में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है ।