छत्तीसगढ़

कांग्रेस का 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन …प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

हृदेश केसरी@बिलासपुर। आज कांग्रेस भवन में खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा राजेंद्र तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ की जनता रेल यात्रा को लेकर पिछले सवा 3 साल से परेशान है. 2020 से 2023 तक हजारों की संख्या में ट्रेन को रद्द किया गया. रेल प्रशासन के द्वारा आए दिन ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है, जबकि मालगाड़ियों का परिचालक तेजी से हो रहा है। 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के लिए सबसे बड़ा कमाऊ पुत्र है। केवल माल ढुलाई में रेल प्रशासन अपना दिमाग लगा रही है। उनको छत्तीसगढ़ की जनता से कोई मतलब नहीं है। मोदी सरकार आम जनता की सरकार नहीं है, केवल आम जनता को परेशान करने का कार्य कर रही है। 

भाजपा के सांसद कई बार लोकसभा में ट्रेनों के रद्द होने का प्रश्न उठा चुके हैं। उसके बाद भी मोदी सरकार ट्रेनों के परिचालन में ध्यान नहीं दे रही है। छत्तीसगढ़ की जनता रेल यात्रा को लेकर काफी परेशान हो रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में 13 सितंबर को रेल रोको आंदोलन छत्तीसगढ़ के अधिकांश शहरों से आंदोलन किया जाएगा पटरियों बैठकर आंदोलन किया जाएगा माल गाड़ियों को भी रोका जाएगा ।

Related Articles

Back to top button