Chhattisgarhछत्तीसगढ़

कांग्रेस का संगठन सृजन: 17 एआईसीसी पर्यवेक्षक करेंगे जिलाध्यक्षों का चयन, दिल्ली से जारी सूची

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के तहत अब जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। प्रदेश में पहले ही मंडल और ब्लॉक अध्यक्षों के नाम तय किए जा चुके हैं। अब एआईसीसी ने 17 पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है, जो सभी संगठनात्मक जिलों का दौरा करेंगे और दावेदारों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

पर्यवेक्षक, जिनमें सप्तगिरि उलका, अजय कुमार लल्लू, सुबोध कांत सहाय, उमंग सिंघार, आरसी खुंटिया और अन्य शामिल हैं, पहले दिल्ली में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। इसके बाद वे जिलों में जाकर जमीनी हकीकत जानेंगे। रिपोर्ट तैयार करने में पर्यवेक्षक अकेले जिम्मेदार होंगे, जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता और प्रोटोकॉल अधिकारी केवल समन्वय का काम करेंगे।

जिलाध्यक्षों का चयन इंदिरा मॉडल के आधार पर होगा, जिससे आने वाले जिलाध्यक्ष मजबूत और प्रभावशाली होंगे। इनकी भूमिका आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण और संगठन संचालन में महत्वपूर्ण होगी। सभी 41 संगठनात्मक जिलों में नए अध्यक्ष चुने जाएंगे, जिनमें कुछ हाल ही में नियुक्त पदाधिकारी भी शामिल हैं।

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या पक्षपात न हो। किसी नेता का नाम सिफारिश या निजी संबंध के आधार पर शामिल नहीं होगा। नए जिलाध्यक्षों को यह स्पष्ट किया जाएगा कि वे इस पद पर रहते हुए कोई चुनाव नहीं लड़ सकते।

इसके अलावा, सभी नए जिलाध्यक्षों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जाएगा, जिसमें उनकी गतिविधियों और प्रदर्शन का ब्यौरा होगा। रिपोर्ट संतोषजनक न होने पर उन्हें पद से हटाया भी जा सकता है। इस संगठन सृजन अभियान से कांग्रेस का संगठन और मजबूत होगा और भविष्य के चुनावों में जिलाध्यक्षों की रणनीतिक भूमिका सुनिश्चित होगी।

Related Articles

Back to top button