
अंकित सोनी@सूरजपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता रद्द किए जाने के बाद से कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी है. इस मामले को लेकर सूरजपुर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मशाल रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त खेल साय सिंह और संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े भी रैली में मौजूद रहे और उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।
जिसके बाद रेस्ट हाऊस में पहुंचे कांग्रेस के जेपी तिवारी ने पत्रकार वार्ता में इस कार्यवाही को अनुचित करार देते हुए कहा कि जिन लोगों ने मानहानि की बात को लेकर याचिका दायर की थी। उनको छोड़ किसी तीसरे शख्स ने याचिका दायर की है, जबकि राहुल गांधी ने कहीं पर भी अपने भाषण में किसी वर्ग के बारे में नहीं कहा था। वहीं ट्रायल कोर्ट ने जब 30 दिनों की अवधि देते हुए यह कहा था कि तब तक कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी,लेकिन लोकसभा की सदस्यता रदद् किया जाना सीधे तौर पर अनुचित था। हम न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं, हमारे पास अभी समय बाकी है। हम शीर्ष कोर्ट के पास भी जायेंगे।