कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने RTO ऑफिस का किया घेराव, HSRP व्यवस्था में सुधार की मांग

रायपुर। रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को RTO ऑफिस का घेराव किया। यह प्रदर्शन राज्य में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाने की प्रक्रिया में देरी और अव्यवस्था को लेकर किया गया। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के नेतृत्व में हुए इस विरोध में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि HSRP के नाम पर जनता को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। अग्रवाल ने कहा कि “यह पूरी प्रक्रिया एक तरह का घोटाला है। आम नागरिक लंबी लाइनों में खड़े होकर परेशान हो रहे हैं, और फिर भी चालान काटा जा रहा है।”
HSRP लगाने में हो रही देरी
प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत करीब 50 लाख पुराने वाहनों पर HSRP अनिवार्य कर दिया है। लेकिन बड़ी संख्या में आवेदन आने के कारण नंबर प्लेट लगाने की प्रक्रिया बहुत धीमी हो गई है। RTO में प्रतिदिन 500-600 लोग नंबर प्लेट लगवाने पहुंच रहे हैं, जिससे व्यवस्था चरमराई हुई है।
कंपनियों की क्षमता पर सवाल
HSRP लगाने का काम निजी कंपनियों को दिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कंपनियों के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है, जिससे लोगों को समय पर सेवा नहीं मिल रही है। साथ ही कंपनी यह भी कहती है कि नंबर प्लेट वे खुद लगाएँगे, वाहन मालिक को नहीं सौंपा जाएगा।