छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी, आतिशबाजी और मिठाई खिलाकर दी बधाई

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को लेकर पूरे प्रदेश में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में काफी खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.
इसी कड़ी में अंबिकापुर के घड़ी चौक में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई देते नजर आ रहे हैं, आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी है। जिसके बाद कांग्रेस जन में काफी खुशी देखने को मिल रही है और इस जीत को लेकर वह सभी अस्वशत थे।
आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी जेपी नड्डा पर तंज भी कस रहे हैं। उनके अथक प्रयास के बावजूद कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। यह माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी।