राजनीति
Congress Statement: “जो व्यक्ति खुद ही शांति का दूत है, वह क्या किसी को जान से मारेगा”..स्वास्थ्य मंत्री पर लगे आरोपों को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ने बताया गलत, कहा- अगर वह अपने मांग पर डटे हैं, तो हम….
बलरामपुर। (Congress Statement) जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए घटना को निंदनीय बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव पर लग रहे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति खुद ही शांति का दूत है वह क्या किसी को जान से मारने की साजिश रचेगा।
जिस तरीके से विधायक बृहस्पति सिंह स्वास्थ्य मंत्री को पर आरोप लगा रहे हैं वह गलत है. मैं इसकी निंदा करता हूं। (Congress Statement) घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और किस तरीके से विधायक स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। (Congress Statement) अगर वह अपने मांग पर डटे हैं तो हम भी विधायक से इस्तीफे की मांग कर रहे है।