ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार की नीतियों पर साधा निशाना, धान खरीदी और AI फोटो प्रकरण पर जताई चिंता

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए धान खरीदी, नकली दवाइयों और IIIT में एआई से छात्राओं के अश्लील फोटो बनाए जाने के मामलों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि सरकार जनता और किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है।

दीपक बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कफ सिरप और अमानक दवाइयों की बिक्री खुलेआम हो रही है, जिससे लोगों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि “सरकार अपने फायदे के लिए जनता की जान खतरे में डाल रही है” और नकली दवाओं के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।

धान खरीदी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 6 लाख किसान पंजीकृत नहीं हो पाए हैं और एग्रीस्टेक पोर्टल की तकनीकी खामियों से कई किसान वंचित हैं। उन्होंने मांग की कि किसानों का पंजीकरण सीधे सोसायटियों में हो और 1 नवंबर से धान खरीदी शुरू की जाए। बैज ने कहा कि किसानों को 3,286 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी का लाभ मिलना चाहिए, जिसमें केंद्र द्वारा बढ़ाए गए MSP को जोड़ा जाए।

नवा रायपुर स्थित IIIT में AI के जरिए 36 छात्राओं के अश्लील फोटो बनाने के मामले में उन्होंने गहरी चिंता जताई। बैज ने कहा कि “यह समाज के लिए चेतावनी है, सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे अपराध न हों।” संगठन सृजन अभियान पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में जनसंपर्क और संगठन विस्तार पर जोर दे रही है। उन्होंने कहा, “जनता के बीच संवाद और लोकतांत्रिक सक्रियता केवल कांग्रेस में ही संभव है।”

Related Articles

Back to top button