Bhilai स्टील प्लांट प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ता भी हुए शामिल, कर्मचारियों व उनके परिजनों में भारी नाराजगी

अनिल गुप्ता@भिलाई। BSP प्रबंधन के खिलाफ एनएसयूआई और युवा कांग्रेस का स्वास्थ्य सुविधाओं में की जा रही कटौती को लेकर गुस्सा फूटा और जमकर नारेबाजी करते हुए नगर सेवा विभाग के सामने प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में जिले भर के युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल रहे।
लोगों में स्वास्थ्य सुविधाओं की जरूरते लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन भिलाई टाउनशिप में संयंत्र प्रबंधन के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार कटौती की जा रही है । साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों को बंद किया जा रहा है। इससे संयंत्र कर्मचारियों व उनके परिजनों में भारी नाराजगी हैं। इस मुद्दे पर सेल प्रबंधन के खिलाफ लोगो में आक्रोश है। समस्या को गम्भीरता से लेते हुए एनएसयूआई के जिला के पूर्व अध्यक्ष व भिलाई नगर निगम वार्ड 7 राधिका नगर के पार्षद आदित्य सिंह के नेतृत्व में जिले भर से एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नगर सेवाये विभाग भिलाई टाउनशिप प्रशासन के सामने जमकर प्रदर्शन किया। और नगर सेवाए विभाग के अधिकारीयो से चर्चा कर एक ज्ञापन भी सोपा । और समस्याओ से जल्द निजात दिलाने की मांग भी की। अधिकारियों द्वारा एक हफ्ते के अंदर ईन की समस्याओं से निजात दिलाने का आस्वाशन मिलने के बाद सभी प्रदर्शनकारी शांत हुए।।।