Video: आरटीआई कार्यकर्ता ने गांधीवादी तरीके से पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल देकर जताया विरोध

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ता व आरटीआई कार्यकर्ता डीके सोनी कोतवाली थाना परिसर में घंटों धरने पर बैठे रहे। यही नहीं आरटीआई कार्यकर्ता ने गांधीवादी तरीके से कोतवाली थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल देकर विरोध जताया।
दरअसल राष्टीय राज्य मार्ग के कार्यपंलन अभियंता बीके पटोरिया, एसडीओ एलएल टोप्पो,सब इंजीनियर अमित दास, सहित ठेकदार के खिलाफ प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने की मांग बीते कई दिनों से आरटीआई कार्यकर्ता दिनेश सोनी के द्वारा की जा रही है। आरोप है कि अधिकारियों एवं ठेकेदार के द्वारा अंबिकापुर रामानुजगंज राष्ट्रीय राज्य मार्ग के पैच रिपेयरिंग कार्य के दौरान करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया है।
इस भ्रष्टाचार के मामले को लेकर अधिवक्ता डीके सोनी के द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अंबिकापुर के न्यायालय में धारा 156/3 के तहत परिवाद पेश किया गया था। वही परिवाद स्वीकार करते हुए सीजेएम अंबिकापुर ने संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश जारी किया है। बावजूद इसके न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए कोतवाली पुलिस ने भ्रष्ट अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ अबतक एफआईआर दर्ज नहीं किया है। जिसके विरोध में अधिवक्ता डीके सोनी कोतवाली थाना परिसर में धरने पर बैठे थे। हालांकि कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। वही जांच पूरी होते ही आरोपियों के खिलाफ विधिवत रूप से कार्रवाई की जाएगी।