छत्तीसगढ़

Video : विद्युत विभाग के संविदाकर्मियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, 41 को किया गिरफ्तार, नियमितिकरण की मांग को लेकर बीते एक महीने से बैठे थे धरने पर

रायपुर। नियमितिकरण की माँग को लेकर बूढा तालाब के पास बीते करीब एक महीने से विद्युत विभाग के संविदाकर्मी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क़रीब 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विद्युत विभाग के संविदाकर्मी पर तड़के पुलिस ने लाठियाँ भांजीऔर  आंदोलनकारी कल से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करना चाह रहे थे.कल आंदोलनकारियों का समूह धरना स्थल से थोड़ा आगे स्मार्ट सिटी कार्यालय के पास पहुँचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया था।

नाराज़ आंदोलित संविदा कर्मचारी वहीं सड़क पर बैठ गए और उन्होंने पूरी रात सड़क पर ही गुज़ार दी।

देर रात से लेकर तड़के तक सड़क बाधित होने का हवाला देते ह ए पुलिस ने हटाने और वापस धरना स्थल पर भेजने की कोशिश की लेकिन भड़के आंदोलनकारी नहीं माने।

सुबह पुलिस पहुँची और उसने लाठियाँ भांजते हुए नेतृत्व कर रहे आंदोलनकारियों को बलपूर्वक हिरासत में लेकर पुलिस गाड़ी में भरकर सीधे जेल परिसर पहुँचा दिया।

Related Articles

Back to top button