
रायपुर। (Chhattisgarh) कुछ दिनों पहले पूर्व गृहमंत्री रह चुके ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की थी. जिसके बाद ननकीराम कवर की काफी आलोचना हो रही थी। इस बीच एक टीवी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सरकार की तारीफ नहीं की बल्कि उनकी खामियों को लेकर तंज कसा था, जिसे गलत ढंग से पेश किया गया है।
ननकीराम कंवर (Nankiram Kanwar) ने कहा कि वे राज्यपाल से मिलकर प्रदेश की नाकाम सरकार को भंग करने की मांग करेंगे।
बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर (Senior BJP MLA and former minister Nankiram Kanwar) ने CM भूपेश बघेल को शुभकामनाएं दी है, (Chhattisgarh)उन्होंने कोरबा में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर शुभकामना दी है, उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से कहा कि आप मुख्यमंत्री क्या प्रधानमंत्री भी बनें, जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा नरेंद्र मोदी सुन रहे हैंं। इस दौरान ननकीराम कंवर ने CM से शासन प्रशासन के कामकाज की शिकायत भी की।