सरगुजा-अंबिकापुर

Weather Report: शीतलहर की चपेट में सरगुजा संभाग, बेमौसम बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, दो दिन और बारिश के आसार

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले में बीते तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सोमवार की रात से रुक रुक कर बारिश हो रही हैं।  मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 2 से 3 दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और साथ ही बारिश भी होती रहेगी। इसके अलावा कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। 

उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सोमवार की रात कई इलाको में ओलावृष्टि हुई । जिसका असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल मिला है। वही सरगुजा जिले की बात करे तो चमार की रात से ही जिले में घने बादल छाए हुए हैं और रुक रुक कर बारिश हो रही है। दरअसल मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि लगातार दो ताकतवर पश्चिमी विक्षोभ भारत में सक्रिय है। एक 3 जनवरी को सक्रिय हुआ था दूसरा 6 जनवरी से सक्रिय है।

Gariyaband: नगरपालिका के सामान्य सभा के बैठक का पार्षद एवं एल्डरमेनों ने किया बहिष्कार, जानिए वजह

जिस वजह से लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से राजस्थान से अरब सागर तक एक ट्रफ बन गया है। जिस वजह से अरब सागर की ओर से लगातार नम युक्त हवाये आ रही हैं। इधर दक्षिण बंगाल सागर की ओर से भी नमयुक्त हवाएं आ रही है।BJP में इस्तीफों की झड़ी, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद 3 विधायकों ने पार्टी को किया BYE….सपा में शामिल

BJP में इस्तीफों की झड़ी, श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद 3 विधायकों ने पार्टी को किया BYE….सपा में शामिल

वही दोनों ओर से आ रही हवाएं मध्य भारत में तकरार ही है। जिस वजह से संभावना बनी हुई है कि मध्य भारत सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ में दो-तीन दिनों तक मौसम खराब रहेगा। इसका असर भी देखने को मिल रहा है सोमवार की रात से एक तरफ जहां रुक-रुक कर बारिश हो रही है वहीं दूसरी ओर उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की सूचना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 2 से 3 दिनों बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव होगा और आसमान से बादल छट जाएंगे। जिसके बाद कड़ाके की ठंड के साथ सरगुजा संभाग शीतलहर की चपेट में आए।

Related Articles

Back to top button