छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: मनरेगा काम बंद होने से ग्रामीण परेशान, अंबिकापुर पहुंचकर कलेक्टर से लगाई गुहार

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के लुंड्रा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मनरेगा के काम बंद होने से परेशान नजर आ रहे हैं..यही वजह है कि आज ग्रामीण अंबिकापुर पहुंचे और कलेक्टर से गुहार लगाई की हमें रोजगार मुहैया करवाया जाए..

दरअसल प्रदेश में रोजगार सहायक सहित तकनीकी सहायक कर्मचारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने की वजह से ग्रामीण इलाकों मनरेगा के काम बंद पड़े हुए हैं..जिसकी वजह से ग्रामीणों को काम नहीं मिल पा रहा है और आने वाले समय में खेती का भी समय आ जाएगा..जिसकी चिंता इन ग्रामीणों को सताने लगी है..क्योंकि गांव में ही ग्रामीण अपना काम करके खेती बाड़ी करते हैं.. लेकिन थोड़े रुपयों के लिए ग्रामीण बड़े शहरों की ओर रुक नहीं कर सकते है..

जिसकी वजह से आज सरगुजा कलेक्टर से मिलने अंबिकापुर पहुंचे थे..जहां अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि हमें गांव में रोजगार दिया जाए..जिससे कि हमारा जीवन यापन अच्छे से हो सके।

Related Articles

Back to top button