रायपुर। (Congress) पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बयान पर प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के 20 महीनों के जन कल्याणकारी कार्यों के बाद भाजपा नेताओं के पास मुद्दा नहीं है भाजपा के नेता अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं राजनीतिक हताशा के दौर से गुजर रहे भाजपा अब राजभवन को आड़ लेकर ऊंची राजनीति कर रही है। विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद भाजपा के कार्यकर्ता भाजपा के नेताओं के नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं
(Congress) ऐसे में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व राजभवन की गरिमा के विपरीत जाकर दबाव डालकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के छवि खराब करने का षड्यंत्र रच रही है रमन सिंह जी सत्ता के मद में 15 साल राजनैतिक गरिमा को तार-तार करते रहे।
(Congress) मुख्यमंत्री रहते हुए जिनके घर के पते पर विदेशी खाता हो और जिन्होंने उसकी जांच तक को होने ही नहीं दिया, हर स्तर पर जांच को बाधित किया, ऐसे रमनसिंह जी को गरिमा शिष्टाचार और सदाचार की बड़ी बड़ी बातें करना शोभा नहीं देता है।