ChhattisgarhStateNews

सीजफायर पर कांग्रेस ने इंदिरा गांधी को किया याद, सर्वदलीय बैठक-संसद सत्र बुलाने की मांग

रायपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सर्वदलीय बैठक बुलाने और संसद का विशेष सत्र आयोजित करने की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने 1971 के युद्ध का उल्लेख करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व की तारीफ की और मौजूदा हालात से उसकी तुलना की।

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इंदिरा गांधी को ‘आयरन लेडी’ बताते हुए उनकी निर्णय क्षमता को याद किया। सोशल मीडिया पर भी #IndiraGandhi ट्रेंड करता रहा। कई यूजर्स ने इंदिरा गांधी की पुरानी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उनके मजबूत नेतृत्व की मिसाल दी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने 1971 युद्ध का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “आज भी वही भावना चाहिए, जो इंदिरा गांधी के फैसलों के साथ 1971 में भारत में थी। जब देश एकजुट होता है, तो दुश्मन झुकता है।”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि अब वक्त है जब प्रधानमंत्री सभी राजनीतिक दलों को भरोसे में लें और संसद का विशेष सत्र बुलाकर बीते दिनों की घटनाओं पर चर्चा करें। उन्होंने कहा कि देश को एकजुट करने के लिए राजनीतिक संवाद जरूरी है।

Related Articles

Back to top button