देश - विदेश
25 साल में सबसे बड़ा भूकंप, बिजली-इंटरनेट बंद; लाखों घरों में बत्ती गुल

नई दिल्ली। ताइवान में बुधवार सुबह आए भूकंप से हड़ंकप मच गया। यह भूकंप इतना तेज था कि कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं। इस तगड़े भूकंप के बाद ताइवान में ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई है। वहीं जापान ने अपने तटों के लिए वॉर्निंग जारी की है। जानिए इस जबरदस्त भूकंप में अबतक कितना कुछ तबाह हुआ है।
भूकंप से जुड़ी कई विडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है वहां की इमारतें नीचे की ओर झुक गईं हैं इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस भूकंप का झटका कितना तेज हो सकता है। ध्वस्त इमारतों में लोगों के दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है। वहीं, जापान ने अपने तटों के लिए वॉर्निंग जारी की है।