आरक्षक से मारपीट, 50 से 60 अज्ञात हमलावरों ने पहले गाड़ी में की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अंबिकापुर के बस स्टैंड पुलिस चौकी में एक युवक द्वारा आरक्षक से मारपीट की गई. आरक्षक देर रात तक बस स्टैंड में खुली दुकानों को बंद करवा रहा था. 50 से 60 अज्ञात हमलावरों ने बस स्टैंड पुलिस चौकी सहित आरक्षक की कार में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुटे।
जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड पुलिस चौकी में अज्ञात हमलावरों द्वारा आरक्षक से मारपीट की गई .
देर रात तक खुली दुकानों को करवा रहा था बंद
आपको बता दें कि अंतरराज्यीय बस स्टैंड पुलिस चौकी में पदस्थ मंटू गुप्ता आरक्षक रोजाना की तरह देर रात खुली दुकानों को बंद करवा रहा था. उसी दौरान एक युवक द्वारा आरक्षक से मारपीट कर दी. जिसके बाद उसे चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा पकड़कर चौकी लाया गया और कार्यवाही चल ही रही थी,
50 से 60 अज्ञात हमलावरों ने पुलिस चौकी में किया तोड़फोड़
वही बताया गया कि अंबिकापुर (बाबूपारा) के रहने वाले 50 से 60 अज्ञात हमलावरों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया, साथ ही आरक्षक की कार में तोड़फोड़ भी किया. इधर सरगुजा पुलिस को वायरलेस सेट से पॉइंट मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शहर के सभी इलाकों में अज्ञात आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।